Baloch Activist Says Pakistan offered money to abduct Kulbhushan Jadhav. In a sudden revelation, Vice Chairman of Voice for Baloch Missing Persons Mama Qadri Baloch divulged details of Kulbhushan Jadhav’s abduction by the Pakistani intelligence agencies.
पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के गिरफ्तारी को लेकर जो झूठ बोला था अब उसका पोल खुलने लगा है.. बलोच आंदोलन के कार्यकर्ता ने ये बताया है कि किस तरीके से पैसे देकर पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव का अपहरण किया और उसे जेल में डाला... बलोच कार्यकर्ता ने कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी के पूरे वाक्ये को कैमरे पर सुनाया है.. पाकिस्तान की इस पोल खोल को देखकर पाकिस्तान सदमे में जरूर चला जाएगा....